नई दिल्ली,राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2021 के हाई-प्रोफाइल नौपाडा नकली नोटों से जुड़े मामले में मुंबई में छह स्थानों पर छापेमारी कर आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। आज की छापेमारी और बरामदगी से मामले में डी-कंपनी के कनेक्शन की फिर से पुष्टि होती है।
एनआईए के अनुसार बुधवार को एनआईए ने मामले में अपनी निरंतर जांच के तहत अभियुक्तों और संदिग्धों के घरों और कार्यालयों पर छापा मारा। इस दौरान धारदार हथियार, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद हुए।
मामला 2 हजार रुपये के नकली भारतीय नोटों की जब्ती से संबंधित है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र में ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में 18 नवंबर 2021 को आईपीसी की संबंधित धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपितों की पहचान रियाज और नासिर के रूप में हुई है। दोनों मुंबई के रहने वाले हैं और फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
इसमें ठाणे पुलिस ने तलाशी ली थी और हाई-प्रोफाइल मामले में अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। बाद में इसे एनआईए ने टेकओवर किया था और 07 फरवरी 2023 को दोबारा मामला दर्ज किया था।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
