नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में उनकी सरकार बनने के बाद बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।खड़गे ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी कर कहा कि हम जनता से किए वादों को पूरा करेंगे । इस दौरान खड़गे ने बजरंग दल पर कार्रवाई की बात भी कही। जिसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद सहित भाजपा ने आपत्ति जताई है।
खड़गे ने अपने भाषण के दौरान कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे। गृह ज्योति योजना के जरिए राज्य की जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की योजना, नारियल किसानों और अन्य के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा।
खड़गे ने कहा कि उनकी सरकार दूध पर सब्सिडी पांच रुपये से बढ़ाकर 07 रुपये करेगी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपये देने, बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह भत्ता देने का वादा किया है। कांग्रेस का दावा है कि राज्य में सरकार बनने के बाद वह अन्नभाग्य योजना के तहत 10 किलो चावल प्रतिमाह देगी।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
