डिब्रूगढ़, डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद खालिस्तान समर्थक व वारिस दे पंजाब के 10 नेताओं से मिलने उनके परिजन यहां पहुंचे। गुरुवार को डिब्रूगढ़ जेल में बंद पंजाब के कैदियों से उनके परिजनों ने बारी-बारी से मुलाकात की।
बताया गया कि कैदियों के परिजन सुबह 9.40 बजे अमृतसर से डिब्रूगढ़ स्थित मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर विमान से पहुंचे थे। जेल के नियमों के अनुसार मुलाकात से पहले इन सभी की पूरी तरह से जांच पड़ताल की गई और किसी प्रकार की सामग्री इन्हें अंदर नहीं ले जाने दिया गया।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एसजीपीसी के नेतृत्व में आए परिजनों के इस दल का नेतृत्व अधिवक्ता भगवंत सिंह सियालदह ने किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अधिवक्ता भगवंत सिंह ने कहा कि पंजाब में होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर इन लोगों की राजनीतिक गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि मुलाकात के लिए आए सभी लोग शुक्रवार को वापस विमान से अमृतसर वापस जाएंगे।
साभार -हिस