नई दिल्ली, राजेश कुमार सिंह ने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव के रूप में अपना कार्यभार संभाला लिया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने डीपीआईआईटी के सचिव के तौर पर पदभार संभाल लिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अनुराग जैन का स्थान लिया है, जिन्हें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) का सचिव नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पिछले हफ्ते सिंह को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग का सचिव नियुक्त किया था।
राजेश कुमार सिंह 1989 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में आयुक्त दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), संयुक्त सचिव पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, संयुक्त सचिव कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग और मुख्य सतर्कता अधिकारी भारतीय खाद्य निगम के रूप में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने केरल सरकार के सचिव, शहरी विकास और वित्त सचिव जैसे अहम पदों पर भी कार्य किया है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		