नई दिल्ली, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 37 फीसदी वीवीपैट मशीनें खराब पाई गई हैं। ये मशीनें वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव व अन्य चुनावों में उपयोग की गई थीं। ऐसे में सरकार सहित दूसरे जिम्मेदार संस्थानों पर सवाल खड़ा होता है। इससे जनता के मन में चुनावी व्यवस्था को लेकर संशय भी पैदा होता है। जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार 37 फीसदी वीवीपैट मशीनें खराब पाई गई हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से लेकर आगे के तमाम चुनावों में इन मशीनों का भी इस्तेमाल किया गया है। एक ही सीरीज के सीरियल नंबर वाली हजारों मशीनों के खराब होने पर भी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि वह क्या छुपाना चाहती ?
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
