-
दो माह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगा आयोग
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। यह आयोग दो माह के भीतर जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगा। इस संबंध में गृह विभाग ने रविवार को आदेश जारी किया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक गृह विभाग ने कमीशन ऑफ इन्क्वायरी एक्ट 1952 के तहत 15 अप्रैल को प्रयागराज के सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। न्यायिक आयोग दो माह के भीतर पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगा। आयोग उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय के नेतृत्व में जांच करेगा। दो अन्य सदस्यों में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी होंगे।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
