नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को असम का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री असम में लगभग 14,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी आज उनके कार्यालय ने दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वो एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की शुरुआत करेंगे। असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री गुवाहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जयंती समारोह के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा रंग घर, शिवसागर के सौंदर्यकरण की भी आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मेगा बिहू नृत्य देखेंगे। इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
