चंडीगढ़, पंजाब में खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से दहशत फैलाने के उद्देश्य से बठिंडा के तलवंडी साबो में खालिस्तानी नारे लिखवाए हैं। सोमवार की सुबह पुलिस ने यह नारे साफ करवा दिए हैं।
वैसाखी के मद्देनजर तलवंडी साबो में पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात है। इसके बावजूद असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दे दिया, जिसकी जिम्मेदारी पन्नू ने ली है। तलवंडी साबो में वैसाखी के अवसर पर खालसा साजना दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पन्नू ने यह नारे तलवंडी साबो के माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज के बाहर लिखवाए हैं।
पन्नू ने इसका वीडियो भी बनाकर वायरल किया है, जिसमें वह साफ तौर पर बोल रहा है कि पंजाब का हल खालिस्तान ही है। तलवंडी साबो में श्री दमदमा साहिब में खालसा साजना दिवस और बैसाखी के अवसर पर 12 से 14 अप्रैल तक विशेष धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर श्री दमदमा साहिब के पास विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। बहरहाल पुलिस ने नारों को मिटवाने के बाद मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
