Home / National / बक्सर-पटना रेलखंड पर पार्सल वैन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, सात ट्रेनों का परिचालन बाधित

बक्सर-पटना रेलखंड पर पार्सल वैन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, सात ट्रेनों का परिचालन बाधित

पटना,पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बिहार के पटना-डीडीयू रेलखंड के बीच डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिन में करीब 12 बजे हुई घटना के बाद इस रूट पर जाने वाली ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बक्सर-पटना रेलखंड के बीच डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास पार्सल वैन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। यह गाड़ी बक्सर से आरा की तरफ जा रही थी। इसके बाद बक्सर-पटना रेलखंड का डाउन लाइन एक घंट तक बाधित रहा। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मंडल रेल प्रबंधक दुर्घटना राहत यान के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। फिलहाल रेल परिचालन सामान्य हो चुका है।
दुर्घटना के कारण मगध एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें फंस गई। जिसमें 22947 सूरत-भागलपुर बरूना में खड़ी है, जबकि, 03204 डीडीयू -पटना स्पेशल चौसा में और 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस भी चौसा में खड़ी है। इसके अलावा 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस दिलदारनगर में खड़ी है। वहीं, 03650 बनारस-बक्सर स्पेशल दरौली में फिलहाल रुकी हुई है। इसी तरह 5657 ब्रह्मपुत्र मेल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी है। ट्रेन संख्या 13430 आनंद विहार मालदा टाउन वीकली एक्सप्रेस व्यास नगर स्टेशन पर रही।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी दरभंगा नरकटियागंज रेलखंड के दरभंगा कमतौल रेलवे स्टेशन के बीच मोहम्मदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की चार बोगी पटरी से उतर गई थीं। इस कारण मोहम्मदपुर पिंडारुच मार्ग पर दो घंटे आवागमन ठप रहा।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी पर अन्नाद्रमुक ने सीबीआई जांच की मांग की

नई दिल्ली /चेन्नई। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से अब तक 59 लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *