-
बारसुर-नारायणपुर रोड पर यात्री बस को किया आग के हवाले
बीजापुर/रायपुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार की सुबह नौ बजे गंगालूर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सावनार गांव के तोड़का के जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर बीजीएल से हमला किया। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम नक्सली विरोधी अभियान में निकली थी। इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर बीजीएल से हमला किया। आत्मरक्षा के विए पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की। मौके पर सर्चिंग अभियान जारी है।
बस में नक्सलियों ने लगाई आग
बस्तर के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। बारसुर-नारायणपुर रोड पर नारायणपुर से बैलाडीला चलने वाली बस्तर ट्रेवल्स की बस में सुबह नक्सलियों ने आग लगा दी। नक्सलियों ने मालेवाही और बोदली के बीच 10:15 बजे बस को रोक कर दिया इस घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने यात्रियों से लूटपाट भी की और फरार हो गए। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित बताए जाए रहे हैं। सीआरपीएफ एवं पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है। घटना मालेवाही थाना क्षेत्र की है। सभी यात्री पुलिस कैम्प पहुंचे हैं। पुलिस का सर्च अभियान जारी है।
साभार -हिस