नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गुरुवार और शुक्रवार को हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन के दौरान पत्रकारों पर हमले हुए, रामनवमी के जुलूसों के दौरान पथराव किया गया। पत्रकार हिंसा का शिकार हो रहे हैं और राज्य सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
उन्होंने सवाल किया कि बंगाल जल रहा है, रामभक्तों पर पथराव हो रहा है, पत्रकारों को पीटा जा रहा है और ममता दीदी आख़िर चुप क्यों हैं? प्रेस फ्रीडम की बात करने वाले ममता राज में पत्रकारों की पिटाई पर होंठ सिले बैठे हैं। किसकी शह पर बंगाल अराजकों-दंगाइयों के हवाले है?
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
