पटना, पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन भेजा है। कोर्ट ने 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने को कहा है। यह मामला भी मोदी सरनेम से जुड़ा हुआ है।
इस मामले में बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने 2019 में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद अब राहुल गांधी को कोर्ट ने समन भेजा है और पेश होने को कहा है। हालांकि, उनके 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने की संभावना बहुत कम है। उनके वकील कोर्ट में पेशी की तारीख आगे बढ़ाने के लिए अर्जी डाल सकते हैं।
सुशील मोदी की तरफ से दर्ज कराए गए इस मानहानि के मामले में शिकायतकर्ता की ओर से सभी गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इस केस में राहुल गांधी आरोपित हैं, लिहाजा अब उनका बयान दर्ज किया जाना है।
ये है मामला
भाजपा नेता सुशील मोदी ने 2019 में राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मोदी को चोर कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है। इसी मामले में अब कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने को कहा है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
