नई दिल्ली, राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को पक्ष-विपक्ष के गतिरोध के चलते बाधित रही। कार्यवाही पहले दो बजे और बाद में सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इसी बीच केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने राज्यसभा में वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 को लोकसभा द्वारा इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजे जाने के प्रस्ताव को सदन में रखते हुए सदन से समिति में सदस्यों को नामित करने का प्रस्ताव पेश किया। इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इसके बाद कार्यवाही को सोमवार 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
