-
दुर्घटना में मारे गये पर्यटक भुवनेश्वर के निवासी
गंगटोक : सिक्किम भ्रमण के बाद वापस लौट रहा एक पर्यटक वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग १० के लोहापुल के पास सुंतले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एसके ०१ जे २३७७ नंबरधारी सूमो गोल्ड वाहन के चालक व अन्य दो यात्री घायल हो गए। मृतकों में से तीन महिला और दो पुरुष हैं।
रंबी थाना के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घायलों में एक छोटा बच्चा भी है। वाहन में चालक समेत आठ लोग सवार थे। रंबी थाना सूत्रों के मुताबिक घटना आज दोपहर लगभग ३:३० बजे की है। पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को रंबी अस्पताल पहुंचाया।
दुर्घटना में मारे गये पर्यटक ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी बताए गए हैं। मृतकों की पहचान अविजित रथ (४५), सुलोचना पंडा (६३), शकुंतला नंद (६०), सविता नंद के रूप में की गई है। वही घायलों की पहचान डाली दाश (५२) श्वेता पद्मा नंद (३७) व साई स्नेहा रथ (९) के रूप में हुई है। सभी यात्री सिक्किम के भ्रमण के बाद आज वापस लौट रहे थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
