Home / National / ठाकुरगंज  के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद राज चौधरी  ने पदभार ग्रहण किया

ठाकुरगंज  के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद राज चौधरी  ने पदभार ग्रहण किया

खोरीबारी -नगर पंचायत ठाकुरगंज  के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद राज चौधरी  ने  मंगलवार को  नगर पंचायत कार्यलय में विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर नपा के  कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रह्मन सहित समस्त कर्मचारियों के अलावा कई  वार्ड पार्षद और काफी संख्या आम जन  में मौजूद रहे।  पदभार संभालने के बाद अध्यक्ष ने सदैव नगर के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहने की बात कही।

इसके पूर्व   कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रह्मन ने बुके देकर सम्मानित किया. उसके बाद उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने भी सभी पार्षदों का जोरदार स्वागत किया। वहीं पार्षदों ने भी अध्यक्ष को फूल माला से सम्मानित कर नगर पंचायत के दायित्वों के प्रति आज से कार्य का शुभारंभ कर दिया। अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के लिए नगर पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष  प्रमोद राज ने कहा कि मुझे नगर पंचायत के विकास के लिए जो जिम्मेवारी मिली है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूँगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी  योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिकता है।  बता दें कि इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था. न केवल पार्षद बल्कि गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति इस अवसर पर बेहतर नगर पंचायत बनाने के संकल्प के साथ गवाह बनी थी.  इस दौरान  पार्षद उर्मिला देवी, ईश्वर देवी,  गोपीचंद उराँव , संजय कुमार यादव, चंदा देवी  के अलावे सिकन्दर पटेल,  सुमन भारती , राजेश करनानि , जयंत लाहिड़ी , विकास घोष, प्रदीप दत्ता, एजज अनवर, जहांगीर बिमल सिंह, पोरेश गणेश, कृष्णा सिन्हा,  दिलीप चौधरी, प्रदीप साह, छोटू जायसवाल, सुशांत साह, परमजीत चौधरी, बुला दास के अलावा विजय साह, अमित सिंह, आकाश साह , वीरू यादव, संजय चौधरी, रूपेश मंडल,  दिलीप सिन्हा आदि मौजूद थे। विदित होकि पिछले दिनों चले घटनाक्रम में अविश्वाश प्रस्ताव पेश होने के बाद  नगर पंचायत में सत्ता परिवर्तन हुआ है, जिसमे प्रमोद राज चोधरी मुख्यपार्षद चुने गए।

Share this news

About desk

Check Also

देश के 82 युवा कलाकार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से हाेंगे सम्मानित

डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार के आयाेजित हाेगा पुरस्कार समाराेह नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *