नई दिल्ली, दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सोमवार को सिख समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय ध्वज को उतारने और खालिस्तानी झंडा लहराने के खिलाफ देश में सिख समुदाय के बीच रोष है।
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे इन सिख समुदाय के लोगों के हाथों में तिरंगा था और वे ‘वी लव इंडिया’ का नारा लगा रहे थे। इन्होंने मांग की कि ब्रिटिश सरकार अपने यहां आईएसआई के समर्थन से जारी भारत विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाए।
उल्लेखनीय है कि भारत ने रविवार को ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को तलब कर ब्रिटेन स्थित उच्चायोग में सुरक्षा नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगा था। खालिस्तानी तत्वों ने लंदन में भारत के उच्चायोग से भारतीय झंडे को उतारने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने उनको झंडा उतारने से रोका।
साभार -हिस