नई दिल्ली, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूख अब्दुल्ला ने किया।
मुलाकात के बाद डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि हम सभी पार्टियों की एक ही मांग है कि राज्य में चुनाव कराए जाएं। इससे वहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू होगी और लोगों को राहत मिलेगी। आयोग से हमने कहा कि केन्द्र सरकार बार-बार राज्य में हालात सामान्य होने की बात कर रही है। अगर राज्य में हालात सामान्य हैं तो जल्द से जल्द चुनाव होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस विषय पर विचार कर रहे हैं। इस दौरान डॉ. अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राज्य को केन्द्रशासित प्रदेश बना दिया गया।
निर्वाचन सदन जाने से पूर्व, प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं से राज्य के 13 दलों के नेताओं ने मुलाकात की। डॉ. अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य के 13 दलों के नेताओं ने जम्मू कश्मीर के विषय पर आज बैठक की और इस बात पर सहमति जताई कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटाया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर सभी ने मिलकर काम करने का फैसला किया है।
बैठक में शामिल एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा लौटाए जाने पर सहमत हैं। हम सभी मिलकर श्रीनगर जाने और जम्मू-कश्मीर के लोगों के दुख दर्द को जानने के लिए और उन्हें आश्वासन देने के लिए तैयार हैं।
साभार -हिस