-
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुझे और मेरे परिवार को फंसाने का प्रयास किया गया
मुंबई, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को धमकी देने वाली फैशन डिजाइनर महिला अनिक्षा जयसिंघानी को गुरुवार को पुलिस ने उल्हासनगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने अनिक्षा जयसिंघानी के पिता अनिल जयसिंघानी के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन वे पुलिस के हाथ नहीं लगे, उनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि उनकी पत्नी को संबंधित महिला ने किसी अपराध से बचाने के लिए एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। इस पेशकश को उनकी पत्नी ने ठुकरा दिया तो महिला ने उनकी पत्नी को धमकी भी दी थी। इसके बाद उनकी पत्नी के इस मामले की शिकायत मालाबार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। महिला ने उनकी पत्नी को धमकी देते समय महाविकास आघाड़ी के कई नेताओं का नाम लिया था। साथ ही महिला ने कहा था कि इसके पहले की सरकार में उनके इनपुट पर छापे मारे जाते थे। महिला ने एक पूर्व अधिकारी का नाम भी लिया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है ।
साभार -हिस