नई दिल्ली, विदेश मामलों की फ्रांसीसी संसदीय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की । फ्रांस से आए इस समिति का नेतृत्व ज्यां-लुइस बोरलैंग्स कर रहे थे।
मुलाकात की फोटो ट्वीट कर खड़गे ने कहा कि फ्रांस से आए विदेश मामलों की संसदीय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उनसे मुलाकात की है। खड़गे ने कहा कि इस समिति के अध्यक्ष ज्यां-लुइस बोरलैंग्स से उन्होंने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारत-फ्रांस साझेदारी में विकास और अन्य प्रमुख मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि इस समिति ने सोमवार को निर्वाचन सदन में सीईसी राजीव कुमार से भी मुलाकात की थी।
साभार -हिस