अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपित का घर कुर्क किया है।
अधिकारियों ने कहा कि धनवेतेहपोरा कोकेरनाग निवासी मोहम्मद इशाक मलिक का घर एसआईयू ने धारा 25 यूएपीए अधिनियम के तहत कुर्क किया है। एसआईयू ने यह कार्यवाही कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की है। इससे पहले एसआईयू ने स्थानीय सरपंचों, पंचों और चौकीदारों की उपस्थिति में मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था।
नोटिस के अनुसार मकान मालिक को नामित प्राधिकारी की अनुमति के बिना उक्त संपत्ति को किसी भी तरह से स्थानांतरित करने, पट्टे पर देने, निपटाने, इसकी प्रकृति बदलने या किसी भी तरह से व्यवहार करने से रोका गया है। पुलिस ने कहा कि जिला जेल अनंतनाग में बंद मोहम्मद इशाक मलिक यूएपीए के तहत कोकरनाग पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में शामिल है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
