नई दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘आरआरआर’ फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ और डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा, “ऑस्कर जीतने के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ टीम को बधाई। मैं आशा करती हूं कि यह दुनिया को प्रकृति मां और उसके सभी बच्चों के साथ हमारे बंधनों के बारे में हमारे संतों के कालातीत संदेश के प्रति जागृत करेगा। ‘नाटू नाटू’, एक वैश्विक परिघटना, ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। टीम को बधाई।”
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
