नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समृद्ध सांस्कृतिक जुड़ाव के बारे में आज ट्विटर पर एक किस्सा साझा किया। यह किस्सा ऑस्ट्रेलिया के व्यापार एवं पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के सम्मान में दोपहर के भोजन के दौरान उन्हें बताया था।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि दोपहर के भोजन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई व्यापार एवं पर्यटन मंत्री फैरेल ने कुछ दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्हें ग्रेड 1 में एक श्रीमती एबर्ट द्वारा पढ़ाया गया था, जिन्होंने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा और वे उन्हें अपनी शिक्षा का श्रेय देते हैं।
एबर्ट, उनके पति और उनकी बेटी लियोनी, 1950 के दशक में भारत में गोवा से एडिलेड चली गईं और ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक स्कूल में पढ़ाने लगीं। उनकी बेटी लियोनी दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई शिक्षक संस्थान की अध्यक्ष बनीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समृद्ध सांस्कृतिक जुड़ाव को रेखांकित करने वाला यह किस्सा सुनकर मुझे खुशी हुई। यह सुनना भी उतना ही सुखद है जब कोई अपने शिक्षक को प्यार से याद करता है।
साभार -हिस