ऋषिकेश, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को महापौर अनिता ममगांई ने श्यामपुर रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर बनाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। महापौर ने उन्हें अवगत कराया कि देवभूमि आने वाले हजारों पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को श्यामपुर रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से रोजाना जूझना पड़ता है। इसके स्थाई समाधान के लिए यहां फ्लाईओवर बनाया जाना बेहद जरूरी है।
महापौर ममगांई से मुलाकात में केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही ये कार्य योजना धरातल पर साकार की जायेगी। महापौर ने बताया कि पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने वाले केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली से ऋषिकेश तक की सड़कों की स्थिति का सही जायजा लेने के लिए ही वह सड़क मार्ग से यहां आये हैं। देहरादून से दिल्ली का सफर दो घंटे में पूरा होगा। लोग हवाई मार्ग से सफर करना भूल जायेंगे।ऋषिकेश की ख्याति के अनुरूप ही यहां भी सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। इस अवसर पर महापौर ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार जताया।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
