Home / National / घगवाल क्षेत्र मे एक बार फिर मिला पीआईए लिखित पाकिस्तानी गुब्बारा
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

घगवाल क्षेत्र मे एक बार फिर मिला पीआईए लिखित पाकिस्तानी गुब्बारा

सांबा, भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार से आया एक गुब्बारा पुलिस ने बरामद किया है। यह गुब्बारा हवाई जहाज के आकार का है। जिला सांबा के घगवाल ब्लाक के मुट्ठी खुर्द गांव के रिहायशी इलाके में एक घर पर आकर यह गुब्बारा गिरा। गुब्बारे पर पीआईए लिखा हुआ था, जिससे साफ हुआ कि यह गुब्बारा सीमापार पाकिस्तान से आया है। गुब्बारे को देखने के बाद स्थानीय लेागों ने इसकी सूचना पुलिस टीम को दी। पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए गुब्बारे को जब्त कर लिया।
उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी पाकिस्तान से हवा में उड़कर आया एक गुब्बारा बरामद किया गया था जबकि एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा गुब्बारा बरामद किया गया है। चंद दिनों के अंतराल पर इस तरह की दूसरी घटना से भी एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि इस तरह के प्रयास कहीं ध्यान भटकाने को लेकर तो नहीं किए जा रहे हैं। बहरहाल सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा को चौकस किया गया है और नाकों पर और मुस्तैदी बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …