नई दिल्ली, सप्ताह भर चलने वाले समारोह के तीसरे दिन, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को जन औषधि ट्रेन (छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह ट्रेन 2 महीने के लिए 4 से अधिक राज्यों की यात्रा करेगी। यह ट्रेन जन औषधि केन्द्रों के बारे में जागरूकता फैलाएगी। इसके साथ यह ट्रेन देश के 9000 से अधिक औषधि केन्द्रों में उपलब्ध सस्ती और कारगर जेनरिक दवाओं के बारे में लोगों को जागरुक करेगी।
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जन औषधि ट्रेन शाम पांच बजे रवाना हुई। इसके साथ ही साथ ही, पुणे से दानापुर के लिए भी इसी तरह की ट्रेन की शुरुआत की गई जो 4 राज्यों को 2 महीने के लिए कवर करेगी।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
