नई दिल्ली, कांग्रेस ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी के मुद्दे पर भाजपा पर तंज कसा है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पूरी भाजपा भ्रष्टाचार में लिप्त है। कर्नाटक में हर ठेकेदार को 40 फीसदी का कट भाजपा को देना पड़ता है। इससे पहले भी ऐसे मामले राज्य में आए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक के नौकरशाह बेटे के घर से सात करोड़ से अधिक मिलना और 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया जाना कोई सामान्य बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार पूरी तरह मौन है।
सुप्रिया ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे कर्नाटक में आए हैं लेकिन भाजपा या सरकार की ओर से इसे रोकने की कोई पहल नहीं की गई।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कर्नाटक के भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तारी किया है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रशांत के घर से सात करोड़ रुपये से अधिक की बरामदी भी हुई है।
साभार -हिस