नई दिल्ली, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों की आवाज है। यह पार्टी संसद से सड़क तक आम लोगों की आवाज बुलंद करती और उनके हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहती है।
सुप्रिया ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हमने लगातार सड़क पर उतरकर जनता की आवाज उठाई है। कांग्रेस समय-समय पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), महिला सुरक्षा, कृषि कानून,महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर आवाज उठाती रही है। सुप्रिया ने कहा कि हमने विपक्ष में रहते हुए सदन में सरकार की जवाबदेही तय की।
उन्होंने कहा कि सीएए कानून आया, नोटिफाइ नहीं हुआ, तीनों कृषि कानून रद्द हुए, हम किसानों के साथ खड़े रहे। यह तब हुआ जब सदन में हमारे सांसदों के माइक बंद किए,भाषण हटा दिए। जांच एजेंसियों को हमारे खिलाफ लगाया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता की आवाज उठाने की एक लंबी लकीर भारत जोड़ो यात्रा के रूप में खींची है। वह एक कीर्तिमान है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
