नई दिल्ली, कांग्रेस अडानी समूह पर लगे आरोपों को लेकर देशभर में ”पर्दाफाश रैली” का आयोजन करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि अडानी समूह पर हिंडनबर्ग ने गंभीर आरोप लगाए हैं लेकिन केन्द्र सरकार समूह की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन नहीं कर रही है।
कांग्रेस ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि अडानी मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी के खिलाफ पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। इसी क्रम में 06 मार्च से 10 मार्च तक कांग्रेस देशभर में ब्लॉक स्तर पर एलआईसी और सरकारी बैंकों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस ने कहा कि 13 मार्च से राज्य मुख्यालयों से ”चलो राजभवन” मार्च का आयोजन किया जाएगा साथ ही जिला मुख्यालयों पर पर्दाफाश रैली का आयोजन किया जाएगा। अप्रैल में राज्यों की राजधानियों में पर्दाफाश महारैली का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए कांग्रेस संसद से सड़क तक मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस मामले की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग कर रही है।
साभार – हिस