Home / National / प्रधानमंत्री सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन
PM_Modi सीएए

प्रधानमंत्री सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कर्नाटक में शिवमोग्गा हवाई अड्डा और पुनर्विकसित बेलगावी रेलवे स्टेशन भवन सहित 6300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री इसके अलावा बेलगावी में पीएम-किसान के तहत लगभग 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न लगभग 11:45 बजे, शिवमोग्गा हवाई अड्डे का भ्रमण करेंगे और निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद वह शिवमोग्गा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, लगभग 3:15 बजे, प्रधानमंत्री बेलगावी में कई विकास पहलों की आधारशिला रखेंगे और उन्हें समर्पित करेंगे और पीएम-किसान की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …