नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कर्नाटक में शिवमोग्गा हवाई अड्डा और पुनर्विकसित बेलगावी रेलवे स्टेशन भवन सहित 6300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री इसके अलावा बेलगावी में पीएम-किसान के तहत लगभग 16,000 करोड़ रुपये की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न लगभग 11:45 बजे, शिवमोग्गा हवाई अड्डे का भ्रमण करेंगे और निरीक्षण करेंगे, जिसके बाद वह शिवमोग्गा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, लगभग 3:15 बजे, प्रधानमंत्री बेलगावी में कई विकास पहलों की आधारशिला रखेंगे और उन्हें समर्पित करेंगे और पीएम-किसान की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे।
साभार -हिस