नई दिल्ली, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय एग्री-टेक स्टार्टअप्स ने पिछले चार वर्षों में लगभग 6,600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मोदी सरकार कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स के माध्यम से किसानों के घर खुशहाली लाने में जुटी है।
केंद्रीय मंत्री तोमर ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि कृषि वर्धन निधि से मोदी सरकार लगभग 1000 कृषि तकनीक स्टार्टअप्प से किसानों को मदद कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार मिलेट्स (मोटे अनाज) की उपज को बढ़ाने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठा रही है।
उल्लेखनीय है कि तोमर ने बीते दिनों एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि खाद्यान्न के मामले में भारत बहुत अच्छी स्थिति में है। कृषि उत्पादन के रिकॉर्ड तोड़ अग्रिम अनुमान (323 मिलियन टन) उत्साहित करने वाले हैं। हमें कृषि उत्पादों की दृष्टि से अपनी जरूरतें तो पूरी करना ही हैं, साथ ही जरूरत पड़ने पर दुनिया की आवश्यकताओं की भी पूर्ति करनी है।
ऐसे में हमें उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही गुणवत्ता और बढ़ानी होगी, ताकि वैश्विक मानकों पर हम खरे उतर सकें।
साभार -हिस