Home / National / अमित शाह 24 को मध्य प्रदेश तो 25 फरवरी को करेंगे बिहार का दौरा
amit shah

अमित शाह 24 को मध्य प्रदेश तो 25 फरवरी को करेंगे बिहार का दौरा

नई दिल्ली, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। उसके अगले दिन यानी 25 फरवरी को वे बिहार जाएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के सतना में मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। उसके बाद वे शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित ”कोल जनजाति महाकुम्भ” को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वे शाम पांच बजे सतना में ही एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करेंगे। देर शाम उनके दिल्ली लौटने की योजना है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 25 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री शाह बिहार के पश्चिमी चंपारण में सुबह 11:30 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन शाम चार बजे पटना स्थित बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित ”किसान-मजदूर समागम” को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.00 बजे शाह तख्त श्री हरिमंदिरजी पटना साहिब गुरुद्वारा में दर्शन करने जाएंगे।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

देश के 82 युवा कलाकार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से हाेंगे सम्मानित

डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार के आयाेजित हाेगा पुरस्कार समाराेह नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *