गुरुग्राम। गर्भस्थ शिशु की हत्या के मामले में आज राजस्थान पुलिस के ऊपर मेवात में एफ आई आर दर्ज कर ली गई। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने बताया कि जिस तालिबानी ढंग से बर्बर और क्रूर तरीके से बिना जांच किए अपने कल्पना लोक में कुछ नामों को बिठाकर गिरफ्तार करने चली राजस्थान पुलिस ने जिस प्रकार एक आरोपित की पत्नी को भोर में 3-4 बजे पेट में लात मारकर उनके बच्चे की हत्या की वह सर्वथा निंदनीय है। 9 महीने का गर्भ उसके पेट में था, वह बच्चा नहीं बच सका और गर्भवती महिला अभी भी खतरे में है। यह FIR राजस्थान पुलिस के मुंह पर एक तमाचा है जो, अपने राजनैतिक आकाओं को खुश करने के लिए जिस प्रकार क्रूरता के साथ काम कर रही है, वह घोर निंदनीय व चिंताजनक है।
अब हम आशा करते हैं कि राजस्थान पुलिस अपने पापों के लिए माफी मांगेगी और वहां की सरकार सीबीआई के द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी क्योंकि, यह तय हो गया कि राजस्थान पुलिस से न्याय नहीं मिल सकता। वह जांच को सही ढंग से नहीं करेगी। यदि वहां की सरकार इस मांग को नहीं मांगती है तो, विश्व हिंदू परिषद सड़कों पर आंदोलन और तेज करेगा।
Check Also
मनमोहन सिंह Vs नरेन्द्र मोदी: देश के दो प्रधानमंत्रियों के निर्णय और नेतृत्व की तुलना
नई दिल्ली ,वर्ष 2025 दस्तक देने वाला है और हर बार की तरह आने वाले …