Home / National / साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय दलित लेखक सम्मेलन सोमवार से
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय दलित लेखक सम्मेलन सोमवार से

नई दिल्ली, साहित्य अकादमी 20-21 फरवरी को अखिल भारतीय दलित लेखक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। सम्मेलन का उद्घाटन सोमवार को राजधानी के फिरोजशाह रोड स्थित साहित्य अकादमी के सभागार में सुबह 10.30 बजे होगा। दो दिवसीय इस सम्मेलन में विभिन्न भारतीय भाषाओं के लगभग 30 दलित कवि, लेखक, आलोचक और विद्वान भाग लेंगे।

साहित्य अकादमी के सहायक संपादक अजय कुमार शर्मा ने रविवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सम्मेलन का अध्यक्षीय वक्तव्य प्रख्यात तेलुगु विद्वान एवं लेखक के. इनोक और बीज वक्तव्य हिंदी आलोचक बजरंग बिहारी तिवारी देंगे। स्वागत वक्तव्य साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव प्रस्तुत करेंगे।

सम्मेलन का पहला सत्र दलित साहित्य की वर्तमान स्थिति और उसकी चुनौतियां विषय पर सोमवार को दोपहर 12 बजे होगा। इसकी अध्यक्षता लक्ष्मण गायकवाड़ करेंगे। इसमें साहित्यकार जयदीप सारंगी (अंग्रेजी), मोहन परमार (गुजराती) और के.एस. माधवन (मलयालम) अपने विचार रखेंगे।

कहानी और कविता पाठ के अन्य पांच सत्र क्रमश: सिखामनी, शरण कुमार लिंबाले बलबीर माधोपुरी, पी. शिवकामी और जयंत परमार की अध्यक्षता में होंगे, जिनमें लीलाधर मंडलोई, पितांबर तराई, कौशल पंवार, चंद्रमोहन किस्कू, धीरज बसुमतारी, एचटी पोटे, सत्यजीत आर, कर्मशील भारती, बीएल पारस, दीप नारायण विद्यार्थी, राकेश वानखेडे, शिवबोधि, कल्याणी ठाकुर चराल, अशोक अंबर, बीनू बामनिया, रजत रानी मीनू, लीलेश कुड़ालकर और मदन बीरा अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *