पटना, भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए बयान पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी में कोहराम मचा है। नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है और देश को संभालने की बात करते हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार सपना देख रहे हैं और सपना देखने में कोई बुराई नहीं है।
नीतीश के विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में कांग्रेस के समर्थन पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नीतीश कुमार को कोई लिफ्ट नहीं दे रही है। यही हाल रहा तो नीतीश कुमार एचडी देवेगौड़ा और इंदर कुमार गुजराल (पूर्व पीएम) बन जाएंगे और पांच-छह महीने से ज्यादा नहीं चल पाएंगे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जमकर बखान भी किया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को पहली बार भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन में खुले मंच पर विपक्ष से एकजुट होने की अपील की। साथ ही कहा कि अगर कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इकट्ठा हो जाए तो 2024 के चुनाव में भाजपा 100 सीटों पर सिमट जाएगी। उनके इस बयान से भाजपा नेताओं में खलबली मची है।
साभार- हिस