पटना/मुंगेर, बिहार के मुंगेर जिले के मॉडल स्टेशन जमालपुर के वीआईपी साइडिंग में शंटिंग के दौरान शुक्रवार सुबह ट्रेन का एक इंजन बेपटरी हो गया। इसके चलते जमालपुर स्टेशन पर ब्रम्हपुत्र मेल 30 मिनट तक रुकी रही। बाद में ब्रम्हपुत्र मेल को दूसरे लाइन से रवाना किया गया।
इंजन के पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने काफी मशक्कत के बाद इंजन को ट्रैक पर वापस लाया। इसके बाद ट्रेनों को रवाना किया गया। इंजन के बेपटरी होने के बाद जमालपुर, धरहरा, बरियारपुर समेत विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें करीब एक घंटे तक रुकी रहीं।
स्टेशन अधीक्षक के अनुसार घटना के बाद एआरटी यान इंचार्ज को जानकारी दी गई लेकिन सूचना दिए जाने के करीब दो घंटे बाद भी यान घटनास्थल पर नहीं पहुंची। कई ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर रुके रहने के कारण यात्री परेशान रहे लेकिन बाद में रेलवे टीम ने इंजन को ट्रैक पर लाया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ।
साभार- हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
