Home / National / उत्तराखंड : केदारधाम के दर्शनों की व्यवस्था में टोकन पद्धति होगी लागू
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

उत्तराखंड : केदारधाम के दर्शनों की व्यवस्था में टोकन पद्धति होगी लागू

  • प्रतिदिन 15 हजार भक्त कर सकेंगे दर्शन : अजेन्द्र अजय

देहरादून,उत्तराखंड सरकार पिछले वर्ष चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या से जहां गदगद है वहीं वह इस बार चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाएं देने की कवायद में जुट गई ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न उठानी पड़े। इसलिए बद्री-केदार दर्शनों की व्यवस्था में और सुधार लाने का निर्णय लिया गया है। बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष ने बताया कि केदार धाम में अब प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

बुधवार को बलवीर रोड पर मीडिया से बातचीत के दौरान बद्री-केदार अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि यह व्यवस्था केदार धाम के कपाट खोलने से पहले ही चुस्त दुरुस्त कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी। प्रति वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण व्यवस्था में सुधार आवश्यक था। अब श्रद्धालुओं को पंजीकरण के साथ ही टोकन दे दिया जाएगा। यह टोकन हर घंटे के दर्शन के समय का होगा। इसकी सूचना लाउडस्पीकर तथा मोबाइल पर श्रद्धालुओं को मिल जाएगी।
बद्री-केदार अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक घंटे 12 सौ और प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि केदारधाम के खुलने की तिथि 18 फरवरी को शिवरात्रि के दिन की जाएगी और 24 अप्रैल के आसपास बाबा केदार भक्तों को दर्शन देने लग जाएंगे।

बद्री-केदार अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना काल के बाद लगातार श्रद्धालुओं में बढ़ोतरी हो रही है। 2013 में आई भयानक आपदा से पूर्व जिस पैदल मार्ग का श्रद्धालुओं के लिए उपयोग किया जाता था, उस पर भी चर्चा चल रही है। वन विभाग के सहयोग से उस मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस मार्ग के खुल जाने से ध्यान गुफा तक पहुंचने में आसानी होगी। इसी मार्ग से घोड़े खच्चर ले जाए जाएंगे ताकि नये मार्ग में स्वच्छता भी बनी रहे और श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

अजेन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चार धाम यात्रियों के लिए सुविधाओं का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्तराखंड चारधाम तथा विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में बैठक भी ली है और यात्रा की समीक्षा भी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारी बर्फबारी के कारण धामों के विकास कामों में जो अवरोध आया था, उसे बर्फबारी कम होते ही पुन: प्रारंभ कर दिया जाएगा ताकि उत्तराखंड के चारधाम यात्रियों की सेवा के लिए निरंतर तत्पर रहें और देश विदेश के लाखों लाख यात्री चार धाम पहुंचकर दर्शन कर सकें।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री ने जताया लोगों का आभार, कहा- यह विकास और सुशासन की ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के निर्णायक नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *