अमरावती,आंध्र प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके स्थान पर जस्टिस अब्दुल नजीर की नियुक्ति हुई है। जस्टिस एस. अब्दुल नजीर पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट में जज के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
जस्टिस नजीर अयोध्या जमीन मुद्दा और तीन तलाक मामले में फैसला सुनाने वाली पीठ का हिस्सा रहे थे। रिटायर्ड जस्टिस अब्दुल नजीर का जन्म 5 जनवरी 1958 को कर्नाटक में हुआ था। उन्होंने 1983 में वकालत शुरू की थी। जस्टिस एस. अब्दुल नजीर कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के एक दूर-दराज गांव से आते हैं।
कर्नाटक के मूडबिद्री के महावीर कला शाला में बीकॉम डिग्री हासिल कर उन्होंने मंगलौर के कोडियाल बैल एसडीएम काला शाला में लॉ डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद वह कर्नाटक राज्य की अदालतों में वकालत की प्रैक्टिस करने लगे। जस्टिस नजीर वकालत शुरू करने के ठीक 20 वर्ष बाद 2003 में कर्नाटक हाई कोर्ट के जज नियुक्त हुए थे। वर्ष 2017 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया।
साभार- हिस