मुंबई, महाराष्ट्र राज्य के विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार 27 फरवरी से शुरू होगा और 25 मार्च तक चलेगा। राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार 9 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे।
विधान भवन में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राहुल नार्वेकर और विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरहे की अध्यक्षता में विधानमंडल कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल विधानमंडल के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत मौजूद थे।
बैठक में सर्व सहमति से विधानमंडल के दोनों सदनों, विधानसभा और विधानपरिषद का कामकाज 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया। बजट सत्र के पहले दिन 27 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस बजट सत्र में लगभग 13 विधेयकों पर भी चर्चा की जाएगी।
साभार- हिस