मुंबई, विधानपरिषद के पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र से पराजित उम्मीदवार शुभांगी पाटिल ने शनिवार को मुंबई में स्थित मातोश्री में आयोजित सादे कार्यक्रम में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी में प्रवेश लिया है। मौके पर शिवसेना (उबाठा) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुभांगी पाटिल की कलाई पर शिवबंधन बांधकर उन्हें पार्टी में प्रवेश दिया है । शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि पार्टी में शुभांगी पाटिल को जल्द नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
दरअसल शुभांगी पाटिल नासिक पदवीधर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरी थीं और पराजित हो गई थी। इस चुनाव में शिवसेना ने शुभांगी पाटिल को समर्थन दिया था। आज शुभांगी पाटिल ने मातोश्री बंगले पर जाकर शिवसेना में अधिकृत रुप से प्रवेश लिया है। शुभांगी पाटिल ने कहा कि वे आजीवन शिवसेना (उबाठा) के प्रति वफादार रहेंगी। उन्होंने कहा कि लड़ाई तो अब शुरु हुई है और वे शिवसेना के एक योद्धा के रुप में लड़ती रहेंगी।
साभार- हिस