नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने अप्रैल और जनवरी के बीच आरक्षित यात्री खंड से राजस्व में 73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “अप्रैल से जनवरी 2023 के दौरान मूल आधार पर भारतीय रेलवे के लिए यात्री खंड में कुल अनुमानित आय 54,733 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान प्राप्त 31,634 करोड़ रुपये की तुलना में 73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।”
बयान में कहा गया है कि आरक्षित यात्री खंड में, 1 अप्रैल से 31 जनवरी 2023 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 6,181 लाख की तुलना में 6,590 लाख है, जो 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। 1 अप्रैल से 31 जनवरी 2023 की अवधि के दौरान आरक्षित यात्री खंड से उत्पन्न राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 29,079 करोड़ की तुलना में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जो 42,945 करोड़ है।
मंत्रालय ने कहा है कि अनारक्षित यात्री खंड में, 1 अप्रैल से 31 जनवरी 2023 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 19,785 लाख की तुलना में 45,180 लाख है, जो 128 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। 1 अप्रैल से 31 जनवरी 2023 की अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री खंड से उत्पन्न राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 2,555 करोड़ रुपये की तुलना में 11,788 करोड़ रुपये है, जो 361 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
साभार- हिस