नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आज देश के लिए बहुत ही ऐतिहासिक अवसर था जब भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के बजट सत्र को शुरू करने के लिए अभिभाषण पढ़ा । लेकिन यह बहुत पीड़ा की बात है कि इतने महत्वपूर्ण अवसर पर टीआरएस और आप ने इस अभिभाषण का बहिष्कार किया।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन दोनों दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर देश की राष्ट्रपति की मर्यादा का अपमान तो किया ही है साथ ही संसदीय परंपराओं को भी तार-तार किया है। इन दोनों दलों को अगर केन्द्र सरकार की नीतियों योजनाओं पर टिप्पणी करनी थी तो संसद भवन में उस पर संवाद कर सकते थे। लेकिन दोनों दलों राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर ठीक नहीं किया। भाजपा इसकी निंदा करती है।
साभार- हिस