Home / National / एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

कोलकाता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। वे यहां शाम को वनबंधु परिषद के संस्थापक दिवंगत मदन लाल अग्रवाल की जन्म शतवार्षिकी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मदन लाल अग्रवाल के जीवन पर आधारित पुस्तक “गृहस्थ संन्यासी कीर्ति शेष मदन लाल अग्रवाल” का विमोचन करेंगे।

जनजातीय समुदाय के बीच काम करने वाले संघ के अनुषांगिक संगठन बन बंधु परिषद के संस्थापक, संरक्षक एवं एकल विद्यालय के प्रणेता रहे अग्रवाल ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। खासकर जनजातीय समुदाय के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, सामाजिक, आर्थिक और बहुआयामी विकास के लिए उन्होंने जीवन पर्यंत काम किया था। उन्हीं की जीवनी और संघर्षों पर यह किताब लिखी गई है। उन्होंने अपना पूरा जीवन संघ को समर्पित किया था। उन्हीं के कर्मजीवन को समर्पित पुस्तक के लोकार्पण के लिए डॉ. भागवत कोलकाता आए हैं।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …