नई दिल्ली,कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय सीमा में लगातार चीन का अतिक्रमण बढ़ रहा है। यह गंभीर मुद्दा है और संसद में इस पर चर्चा होनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पूर्वी लद्दाख के वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीन ने हमारे 26 गश्त प्वाइंट पर कब्जा कर लिया है। खेड़ा ने कहा कि बीते दिनों गृह मंत्रालय और सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आला अधिकारियों ने इस मुद्दे पर एक रिपोर्ट पेश की है।
खेड़ा ने कहा कि 20 मई 2020 के पहले भारतीय सेना वहां 65 प्वाइंट पर गश्त करती थी। जिसमें से अब 26 प्वाइंट पर हमारी सेना गश्त नहीं कर रही है। यहां अब चीनी लेना ने कैमरे लगाए हैं और हमारी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। पूर्वी लद्दाख में भेड़ चराने वाली एक कम्यूनिटी को अपने क्षेत्र में ही भेड़ चराने से रोका जा रहा है।
साभार- हिस