Home / National / सिवान जहरीली शराब मामले में अबतक 16 गिरफ्तार: एडीजी मुख्यालय
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सिवान जहरीली शराब मामले में अबतक 16 गिरफ्तार: एडीजी मुख्यालय

  • सैनेटाईजर के नाम पर कोलकाता से लायी गई स्प्रिट पीने से छह की मौत

  • मुख्य आरोपित की पहचान, उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी पुलिस

पटना, बिहार एडीजी मुख्यालय ने सिवान जहरीली शराबकांड का खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपित की पहचान कर ली गई है। अब इसकी गिरफ्तारी और इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
सोमवार को एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि सिवान में सैनेटाईजर के नाम पर कोलकाता से स्प्रिट मंगाया गया था। इन लोगों ने इसी का सेवन किया था। गंगवार ने बताया कि गंभीरता को देखते हुए इस कांड को अपराध अनुसंधान विभाग (मधनिषेध प्रभाग) द्वारा संज्ञान लिया गया है। डीआईजी (सीआईडी), एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सारण क्षेत्र के डीआईजी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं। इस मामले में अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाजरत आठ लोगों में से तीन को पीएमसीएच रेफर किया गया था, इनमें से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। इस प्रकार अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक मरने वालों की संख्या छह बतायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना इलाके की भोपतपुर पंचायत के बाला गांव में रविवार रात से लेकर अबतक जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें सिवान के सदर अस्पताल व पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान नरेश बिन, जनक बिन, राजेश रावत और नारायण शाह (सभी गोपालगंज), सुरेद्र रावत और धुरेंद्र मांझी के रूप में हुई है। गंभीर रूप से बीमार लोगों में शंकर मांझी, जितेंद्र मांझी, राजू मांझी, दुर्लभ रावत और मुन्ना मांझी शामिल हैं। दो लोगों की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि बाकी चार लोगों की मौत सदर अस्पताल से पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई है।
इस संबंध में सिवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है या किसी और वजह से। अब यह बताया गया है कि इन लोगों की मौत कोलकता से आई हुई स्प्रिट पीने से हुई है।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना अत्यंत प्रसन्नता की बात: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *