Home / National / पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, चेहरे खिले

पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, चेहरे खिले

देहरादून, मसूरी में सीजन की पहली हल्की बर्फबारी होने से पर्यटकों के साथ मसूरीवासियों के चेहरे खिल गए हैं। बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी होने से लोगों में खुशी का माहौल है। सुबह के समय हल्की बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे। वहीं, मसूरी के आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों बुरांसखंडा, सुवाखोली, सुरकंडा देवी, धनोल्टी, नाग तिब्बा, परी डिब्बा आदि जगहों में जमकर बर्फबारी हुई है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसे लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है। मसूरी और आसपास के क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बर्फबारी को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। वह यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस द्वारा एक्शन प्लान बनाया गया है।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर के सशस्त्र बलों के समर्थन में आया बॉलीवुड, कलाकारों ने साझा किए एकजुटता के संदेश

नई दिल्ली। पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सफल ऑपरेशन सिंदूर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *