Home / National / तेलंगाना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे पर मुकदमा, कॉलेज क्लासमेट की पिटाई का आरोप
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

तेलंगाना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे पर मुकदमा, कॉलेज क्लासमेट की पिटाई का आरोप

हैदराबाद,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय के पुत्र साई भागीरथ द्वारा क्लासमेट की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने पर दुंडिगल पुलिस ने भागीरथ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। हालांकि वीडियो में मार खा रहे छात्र ने एक अन्य वीडियो में साई के दोस्त की बहन को फोन कर परेशान करने व उससे दुर्व्यवहार की बात स्वीकारते हुए अब करियर पर ध्यान देने की बात कही।

उधर, बंडी संजय के कार्यालय द्वारा वीडियो को करीब दो माह पुराना बताया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के एक वरिष्ठ नेता के आदेश पर बदले की भावना से एफआईआर दर्ज की गई है।
उल्लेखनीय है कि दुंडिगल महिंद्रा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे साई भागीरथ द्वारा क्लासमेट की बुरी तरह से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ। बताया गया कि पीड़ित युवक का नाम श्रीराम है और वह साई भागीरथ का क्लासमेट है।

श्रीराम ने घटना को लेकर तीन दिन पहले सेल्फ वीडियो बनाते हुए भागीरथ के दोस्त की बहन के साथ गलत व्यवहार करने की बात स्वीकारी। उसने सुबह 4 बजे युवती को फोन कर परेशान करने की जानकारी देते हुए बताया कि वे सभी उस घटना को पीछे छोड़ चुके हैं और साथ में पढ़ाई कर रहे हैं।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …