राजौरी, राजौरी जिले के दूरदराज इलाके कालाकोट में कुछ संदिग्ध लोगों को देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया है। तलाशी अभियान के दौरान चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कालाकोट के दूरदराज जंगल क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों को देखे जाने की सूचना मिली है। इसके बाद सेना, पुलिस, विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है।
दरअसल, राजौरी के डांगरी में एक जनवरी की शाम को आतंकियों ने घरों में घुसकर अंधाधुंध गोलीबारी करके 5 लोगों की हत्या कर दी। मारे गए लोगों में से एक के घर पर दूसरे दिन सुबह आतंकियों की आईईडी में हुए धमाके से दो बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद से आतंकियों को मार गिराने के लिए राजौरी के कई इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान 50 के करीब लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।
साभार- हिस