Home / National / प्रधानमंत्री ने एग्जाम वॉरियर्स किताब से ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश साझा किया
PM_Modi सीएए

प्रधानमंत्री ने एग्जाम वॉरियर्स किताब से ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश साझा किया

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एग्जाम वॉरियर्स किताब से ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स- चूज योर ओन स्टाइल’ शीर्षक अंश साझा किया है और छात्रों से परीक्षा की तैयारी के अपने तरीकों को साझा करने का आग्रह किया है।

अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा; “#ExamWarriors किताब में, एक मंत्र है ‘योर एग्जाम, योर मेथड्स – चूज योर ओन स्टाइल।’ जैसे – जैसे #ParikshaPeCharcha की तिथि निकट आ रही है, मैं आप सभी से परीक्षा की तैयारी के अपने तरीकों, जिसमें इससे जुड़े दिलचस्प अनुभव भी शामिल हों, को साझा करने का आग्रह करता हूं। यह निश्चित रूप से हमारे एग्जाम वॉरियर्स को प्रेरित करेगा।”
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …