Home / National / नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी

नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी

  • दाऊद इब्राहिम के नाम से धमकी भरा फोन कॉल

नागपुर, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को शनिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के नाम पर गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को शनिवार को तीन बार फोन करके धमकी दी गई। पुलिस की साइबर टीम जांच में जुट गई है।

फिलहाल, केंद्रीय मंत्री गडकरी इस समय नागपुर में ही हैं। नतीजतन उनके कार्यालय और आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार शनिवार को पूर्वाह्न 11.30 से 12.40 बजे के बीच खामला इलाके में स्थित कार्यालय में तीन बार फोन किया गया। फोन करने वाले शख्स ने दाऊद इब्राहिम के नाम पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस फोन कॉल के बाद कार्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम तुरंत गडकरी के कार्यालय पहुंची। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कॉल कहां से आया, किसने और क्यों किया। साइबर पुलिस की एक टीम गडकरी के ऑफिस पहुंच गई है। फोन कहां से आया, इसका पता लगाया जा रहा है।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …