कुपवाड़ा, कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान खाई में गिरकर शहीद हुए एक जेसीओ सहित सभी तीनों जवानों की पहचान हो गई है। इनकी पहचान नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) निवासी जम्मू, हवलदार अमरीक सिंह (39) तथा अमित शर्मा (23) निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
रक्षा प्रवक्ता, श्रीनगर ने बताया कि माछिल सेक्टर में 10 जनवरी को शाम करीब 5.30 बजे एक नियमित गश्त के दौरान अग्रिम चौकी की ओर बढ़ते समय संकरे ट्रैक पर बर्फ टूट गई, जिससे एक जेसीओ और दो जवान गहरी खाई में गिर गए। हादसे की सूचना मिलते ही निकटतम चौकी से सैनिकों के साथ तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। प्रतिकूल मौसम की स्थिति और उबड़-खाबड़ इलाके के बावजूद खोजी दल के निरंतर प्रयासों के कारण बुधवार सुबह तीन बहादुर सैनिकों के पार्थिव शरीर बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि शहीद सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार 1996 में सेना में शामिल हुए थे। वह जम्मू-कश्मीर में ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील बिश्नाह, जिला जम्मू के रहने वाले थे।
शहीद हवलदार अमरीक सिंह 2001 में सेना में शामिल हुए थे। वह हिमाचल प्रदेश के ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना के रहने वाले थे।
शहीद अमित शर्मा 2019 में सेना में शामिल हुए थे। वह हिमाचल प्रदेश के ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील हमीरपुर, जिला हमीरपुर के रहने वाले थे।
उन्होंने बताया कि तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थानों पर ले जाया जाएगा, जहां शहीदों का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनकी गरिमा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
साभार-हिस